BJP प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने नूरपुर में की प्रेस वार्ता, कहा-लोकसभा की चारों सीटों पर होगी जीत!
Nurpur BJP: भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन की नूरपुर के जसूर स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई. इस दौरान उन्होंने कहा लोकसभा की चारों सीटों पर जीत दर्ज होगी.
Nurpur News: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हिमाचल भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन इस समय संगठनात्मक जिला नूरपुर के दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान विधानसभा नूरपुर के भाजपा कार्यालय में स्थानीय विधायक रणवीर सिंह निक्का के साथ संजय टंडन ने प्रेस वार्ता किया.
Himachal: नशा माफियाओं के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 2000 लीटर से अधिक शराब की नष्ट
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने बताया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बूथ स्तर पर पहुंच कर केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Raipur Fire Video: रायपुर में बिजली वितरण कंपनी में लगी भीषण आग, देखें आग का वीडियो
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई गई है. जैसे किसान निधि योजना, उज्ज्वला, हर घर नल हर घर जल, महिला उत्थान के लिए भी अनेकों योजनाएं सरकार द्वारा चलाई गई है. वहीं, नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व में बहुमत से सरकार बनाएगी.
विधानसभा उपचुनाव को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर सहप्रभारी संजय टंडन बचते नजर आए व गोलमोल जवाब दिया. पिछले विधानसभा चुनावों में सबसे गर्म मुद्दा ओपीएस के प्रश्न पर भी सह प्रभारी बचते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा ओपीएस के बारे में बाद में देखेंगे.
रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर