Durga puja 2023: चैत्र नवरात्रि को कुछ ही दिन रह गए हैं. नवरात्रि 22 मार्च 2023 को है. मान्यता है कि नवरात्रि के पहले दिन घर में कुछ खास चीजें लाने से मां लक्ष्मी और मां सरस्वती का आगमन होता है और समृद्धि में वृद्धि होती है. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि नवरात्रि में क्या चीजें आपको घर में लानी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

H3N2 Death in India: H3N2 इन्फ्लूएंजा से हिसार में पंजाब के मरीज की मौत


सिक्का - चैत्र नवरात्रि के पहले दिन या फिर 9 दिन में से किसी भी दिन आपको घर में सोने या चांदी का सिक्का लाना भी बेहद शुभ माना जाता है. खासकर चांदी का ऐसा सिक्का लें जिसपर मां लक्ष्मी और गणपति जी का चित्र बना हो. इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है.
 
श्रीयंत्र - मान्‍यता है कि मां लक्ष्‍मी को श्रीयंत्र अतिप्रिय होता है. नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीयंत्र की स्थापना करने से स्वंय मां लक्ष्मी का घर में वास होता है. घर से धन की तंगी दूर होती है. 


Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साले की शादी में पत्नी संग लगाए जमकर ठुमके


श्रृंगार - चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के शुभ मुहूर्त में माता रानी को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें.इससे मां खुश होकर अखंड सौभाग्यवती होने का वर देती हैं.  साथ ही पति को दीर्घायु का वरदान भी प्राप्त होता है. 


पीतल का हाथी - पीतल का हाथी काफी शुभ माला जाता है. हाथी को शुभता, शक्ति, एकता और हिम्मत का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि में पीतल का हाथी घर लाने से सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है. 


Watch Live