Chamba News: आखिरकार चंबा-बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. जबकि बड़े वाहनों के लिए अगले सप्ताह ही यह मार्ग बहाल हो पाएगा क्योंकि प्रेगा स्थित कैंची मोड़ पर 30 मीटर क्षतिग्रस्त डंगे का कार्य प्रगति पर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटे वाहनों के लिए मार्ग बहाल हो जाने से अब जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए 650 से 700 किलोमीटर का सफर तय कर वाया जेएंडके, मनाली, पंजाब होकर चंबा नहीं पहुंचना पड़ेगा. मार्ग बहाल हो जाने से चंबा से वाया साच पास किलाड़ की दूरी मात्र 172 किलोमीटर रह गई है. 


Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर इन मंत्रों का करें जाप, पितृदोष से मिलेगी मुक्ति!


 


समुद्र तल से 14,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित साच पास को यातायात के लिए बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने 16 से 17 ग्लेशियरों की 35 से 40 फुट की बर्फ को काटते हुए रास्ता बनाया है. छोटी गाड़ियों के लिए बहाल होने के बाद पांगीवासियों को जिला मुख्यालय चंबा पहुंचने और चंबा से पांगी जाने वाले लोगों को लंबे सफर समेत अधिक पैसे खर्च कर पांगी पहुंचने से भी छुटकारा मिल गया है. 


उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि चंबा-बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है‌. जल्द ही बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए भी यह मार्ग बहाल करने की योजना है. 


रिपोर्ट- सोमी प्रकाश भुव्वेटा, चंबा