Chamba Cloudbrust News: हिमाचल प्रदेश के चंबा में बुधवार को बादल फटने की खबर सामने आ रही हैं. वहीं, भारी बारिश के कारण सलूणी उपमंडल में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बादल फटने के कारण हर तरफ पानी से काफी लोग प्रभावित भी हुए हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, इसपर चंबा के अतिरिक्त उपायुक्त अमित मेहरा ने बताया कि हमे सूचना मिली है कि सड़कों और खेतों में काफी नुकसान हुआ है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.  पूरी जानकारी आने के बाद राहत फंड पर निर्णय लिया जाएगा.  


Shimla Blast News: शिमला में गैस रिसाव के कारण हुआ था ब्लास्ट, SP ने दी पूरी जानकारी


बता दें, सलूणी उपमंडल में भारी बारिश के चलते सलूणी, सेरी, तेलका, भजौत्रा और करवाल में काफी नुकसान हुआ है.  नुकसान भी ऐसा हुआ है कि लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो कर रह गया है. 


Punjab News: एक बार फिर से उफान पर उज्ज और रावी दरिया, फसलें हुई बर्बाद


जहां क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़के बंद हैं, तो वहीं कुछ एरिया में लोगों के घरों में पानी और मलबा घुसने पर उन्हें भागकर जान बचानी पड़ी है.  इसके अलावा सलूणी में सड़क किनारे खड़े वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. यही नहीं लोगों के खेतों में पानी घुसने से मक्की समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गई हैं.