सोमी प्रकाश भुव्वेटा/चंबा: हिंमाचल प्रदेश के चंबा में टूरिज्म होटल रूम की एडवांस बुकिंग की पेमेंट का फेक मैसेज शेयर कर गलती से आई अतिरिक्त राशि को वापिस खाते में जमा करवाने के नाम पर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. हालांकि हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटल इरावती के कर्मचारी ने होशियारी से काम लिया, अन्यथा होटल को 45,000 रुपये का चूना लग जाता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटन विकास निगम के होटल इरावती में रूम की बुकिंग के नाम पर फेक कॉल करने वाले शख्स ने रिसेप्शनिस्ट भूपिंदर ठाकुर को एडवांस बुकिंग के नाम पर 50 हजार रुपये की रकम खाते में जमा करवाने का फेक मैसेज शेयर किया और एक टैक्स्ट मैसेज भेजा. इसके बाद आरोपी ने कहा कि गलती से 05 हजार की बजाय 50 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं, इसलिए 45,000 की ज्यादा सेंड हुई रकम उसे वापिस उसके खाते में जमा करा दें. 


ये भी पढे़ं- BJP ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत, हिमाचल में 16 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट


इस दौरान होटल के कर्मचारी भूपिंद्र ठाकुर ने बड़े अदब से बात करते हुए कहा कि सर कोई बात नहीं खाता चेक करने दो, अगर ज्यादा पेमेंट आई होगी तो वापिस कर दी जाएगी. इस बीच जब खाता चेक किया गया तो पता चला एडवांस बुकिंग के नाम पेमेंट जमा करवाने की कॉल करने वाले व्यक्ति ने कोई भी रकम जमा नहीं करवाई थी. यह व्यक्ति इरावती होटल को 45,000 का चूना लगाने के चक्कर में था‌. 


बहरहाल होटल इरावती के कर्मचारी भूपिंद्र ठाकुर ने उस ठग की इस हरकत को देखते जब कहा सर आप हमें ठगने की कोशिश कर रहे हो. आपके यह हथकंडे यहां नहीं चलेंगे. इस बात को सुनते ही इरावती होटल के कर्मचारी के साथ फ्रॉड करने की फिराक में चल रहे व्यक्ति ने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया. उन्होंने टूरिज्म लाईन से जुड़े लोगों से होटल रूम की बुकिंग के नाम पर एडवांस पेमेंट के नाम फ्रॉड करने वालों से सावधान रहने का आह्वान किया है.


WATCH LIVE TV