Mandi Road Accident News: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह डैम के पास बनाए गए वैकल्पिक सड़क मार्ग पर शुक्रवार शाम को एक टाटा सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे जा गिरी. घटना में गाड़ी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य लगभग 7 लोग घायल हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. बता दें, घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया.  हालांकि, पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. 


 Himachal News: नूरपुर में सेवानिवृत्त समस्त कर्मचारियों द्वारा मनाया गया BSF का 59वां स्थापना दिवस


जानकारी के अनुसार,  टाटा सूमो टैक्सी नंबर पंडोह बाजार से शाम 5.30 बजे देवरी पंचायत के बौंस गांव की तरफ सवारियों को लेकर जा रही थी. अचानक एसपीटी होटल के आगे मोड़ से अनियंत्रित होकर गाड़ी 100 मीटर नीचे गिर गई. जिसमें जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त टिकम राम निवासी गांव मुथल डाकघर व पंचायत देवरी की मौके पर मौत हो गई. 


मृतक वर्तमान पंचायत प्रधान देवरी धनी राम के पिता हैं. जबकि टैक्सी सवार करीब 7 लोग घायल हो गए.  सभी घायल देवरी पंचायत के आसपास के बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.  उधर, एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.