Chandigarh-Shimla Highway: छोटे वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया चंडीगढ़-शिमला हाईवे!
Himachal Pradesh`s Solan Landslide news: बता दें कि चक्की मोड़ के पास हाईवे को 2 दिन पहले ही बहाल किया गया था, बीती रात भूस्खलन के बाद इसे बंद कर दिया गया और अब इसे दोबारा खोल दिया गया है.
Chandigarh-Shimla Highway Closed News in Hindi: हिमाचल प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि चंडीगढ़-शिमला नेशन हाइवे को छोटे वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी इसे छोटे वाहनों के लिए खोला गया था लेकिन बीती रात हुई बारिश की वजह से चक्की मोड़ के पास एक बार फिर से लैंडस्लाइड हुआ और हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. (Himachal Pradesh's Solan Landslide news in Hindi)
अब एक बार फिर चंडीगढ़-शिमला नेशन हाइवे को छोटे वाहनों के लिए से खोल दिया गया है. बता दें कि चक्की मोड़ के पास हाईवे को 2 दिन पहले ही बहाल किया गया था और बसों की आवाजाही भी गुरुवार को ही शुरू हुई थी लेकिन बीती रात हुए भूस्खलन की वजह से इसे बंद कर दिया गया था.
गौरतलब है कि चंडीगढ़-शिमला का यह हाइवे, हैवी व्हीकल्स के लिए आज खोला जाना था लेकिन इससे पहले ही बीती रात हुई लैंडस्लाइड ने एक बार फिर ये रास्ता बंद कर दिया था.
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे तक तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है. यहां यह भी बताना जरुरी है कि इस दौरान लोगों को नदी-नालों के आस-पास और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी गई है.
क्या है चंडीगढ़ से शिमला तक जाने का वैकल्पिक मार्ग?
वैकल्पिक मार्ग के जरिए चंडीगढ़ से शिमला जाने के लिए आप पंचकूला, काला अंब, नाहन, सराहां, कुमारहट्टी, सोलन, और कंडाघाट से होते हुए शिमला सकते हैं. इसी तरह शिमला से कंडाघाट, सोलन, कुमारहट्टी, सराहां, नाहन, काला अंब, और पंचकूला से होते हुए चंडीगढ़ आया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: चंडीगढ़ से शिमला जाने का कर रहे हैं विचार, तो जरूर पढ़ें यह अहम खबर
(For more news apart from Chandigarh-Shimla Highway Closed and Himachal Pradesh's Solan Landslide News in Hindi, stay tuned to Zee PHH)