मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने 13 करोड़ की लागत से बने ढली बस स्टैंड का किया उद्घाटन
Shimla News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज आधुनिक सुविधाओं से लैस ढली बस अड्डे का उद्घाटन किया. इसके बाद अब ढली बस स्टैंड से ऊपरी शिमला के लिए बसों का संचालन होगा. इस दौरान उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा.
समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आधुनिक सुविधाओं से लैस ढली बस अड्डे का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित कर दिया है. अब ढली बस अड्डे से ही ऊपरी शिमला के लिए बसों का संचालन होगा. 13 करोड़ रुपये की लागत से ढली बस अड्डे का निर्माण किया गया है. इसमें व्यावसायिक परिसर भी बनाया गया है. बस अड्डे में यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, पंचायती राज मंत्री अनिल सिंह की उपस्थिति में इस बस अड्डे का उद्घाटन किया.
इस मौके पर सीएम सूक्खू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की डबल इंजन की भाजपा सरकार ने आधे अधूरे कार्य छोड़े हैं, जब भाजपा की सरकार थी तब वो चाहते थे कि फटाफट बस स्टैंड बनाने चाहिए थे, लेकिन कोई भी कार्य पूरे नहीं किए गए और आखिरी के 6 महीने पहले 2022 में 5,000 करोड़ की रेवड़ियां बांट कर चले गए. जनता ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया और सभी अधूरे कार्यों के लिए बजट देकर पूरा किया जा रहा है.
The Delhi Files: 'द दिल्ली फाइल्स' लाने की तैयारी कर रहे विवेक रंजन अग्निहोत्री
उन्होंने कहा कि ढली बस अड्डे के निर्माण के लिए पैसे के बजट का प्रावधान नहीं किया था. केवल शिलान्यास करके छोड़ दिया गया था, लेकिन हमारा दायित्व बनता है कि उन्हें पूरा किया जाए और 13 करोड़ से इस बस स्टैंड का निर्माण किया है. इसके अलावा यहां 24 करोड़ रुपये की आधुनिक वर्कशॉप भी बनाई जाएगी.
उन्होंने सब्जी मंडी के तीसरी बार शिलान्यास करने को लेकर कहा कि पूर्व की सरकार ने बजट नहीं रखा था. हनमें 40 से 50 प्रतिशत तक का बजट रखा. पूर्व की सरकार ने इसे बिना बजट के ही छोड़ दिया था, लेकिन अब इसका कार्य भी जल्द शुरू किया जा रहा है, वहीं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार एचआरटीसी को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है.
Lavi Mela 2024: इन महिलाओं के लिए मार्गदर्शक बना लवी मेला, आशा अनुरूप हो रही आमदनी
परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन और पेंशन समय पर दिए जा रहे हैं. ढली में काफी समय से बस अड्डे का काम लटका हुआ था. इसे तीव्र गति से पूरा किया गया और अब यह जनता को समर्पित कर दिया है. इसके अलावा एचआरटीसी की ढाई सौ डीजल की बसें खरीदने की स्वीकृति मिल गई है जो एक माह के भीतर खरीदी जा रही हैं. यही नहीं 300 इलेक्ट्रिक बसों को भी जल्द बेड़े में शामिल किया जाएगा.
WATCH LIVE TV