Bilaspur News: कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में जश्न मनाएगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.  शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस जश्न की रणनीति तय की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में 25,000 लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के सामने पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल की नाकामियों को उजागर करेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा, "राज्य में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से अधिक नजदीकी लोगों को लाएं और दूर के लोगों की संख्या कम रखें. 


लक्ष्य रखा गया है कि 25,000 से 30,000 लोग इकट्ठा किए जाएं. वर्तमान में 17,000 से 18,000 लोग जुटाने की तैयारी है. बाकी विधायक अपने क्षेत्रों से इस लक्ष्य को पूरा करेंगे. इस दौरान हम यह जानकारी देंगे कि हमारी सरकार ने दो वर्षों में आत्मनिर्भरता और व्यवस्था में बदलाव की दिशा में क्या कदम उठाए.


हमने जनता को बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल में प्रदेश के लिए क्या किया. भाजपा के पांच साल में पुलिस भर्ती पेपर लीक जैसी घटनाएं हुईं, इससे युवाओं को धोखा मिला. साथ ही भ्रष्टाचार और कई गड़बड़ियों को भी उजागर किया गया. हमारी सरकार ने इन मुद्दों पर ध्यान दिया और जनता के बीच इनकी जानकारी लाने का फैसला किया. 


उन्होंने कहा, हमने सरकार से एक लाख छत्तीस हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना दी. इससे 1500 करोड़ रुपये की लोन की सीमा घटाई गई. सीएम ने कहा क‍ि क्‍या भाजपा सरकार में जयराम ठाकुर पुरानी पेंशन योजना देने का साहस रखते थे? नहीं, क्योंकि वे इसे लागू करने का साहस नहीं दिखा पाए.


इसके अलावा हमने अपनी बहनों के लिए 1500 रुपये सुख-सम्मान निधि योजना लागू की और हम राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना की शुरुआत भी करने जा रहे हैं.  इसमें 680 करोड़ रुपये की योजना युवाओं के लिए होगी. उन्होंने कहा, "हमने गोबर खरीद योजना की शुरुआत बिलासपुर से करने का निर्णय लिया. कृषि मंत्री के नेतृत्व में मक्की की खरीद 30 रुपये प्रति किलो शुरू की है. गाय के दूध के रेट 45 रुपये तथा भैंस के दूध के रेट 55 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं.


इसके अलावा, हमने सरकारी कर्मचारियों को 11 प्रत‍िशत की वेतन वृद्धि दी और ट्रांसपोर्ट व अन्य क्षेत्रीय कर्मचारियों के लिए भी योजनाएं लागू कीं. हमने 90 करोड़ रुपये का बकाया भाजपा के समय का खत्म किया और सरकारी कर्मचारियों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की.


सरकार ने 20,000 नौकरियों का ऐलान किया और पिछले वर्षों में अटके हुए कोर्ट केस को सुलझाने का काम भी किया. अब 880 और केस बाकी हैं, जिनका समाधान आने वाली कैबिनेट बैठक में किया जाएगा. स्वास्थ्य क्षेत्र में, हमने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सिस्टम को सुधारने के लिए कई योजनाएं लागू की और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भी कदम उठाए. 


उन्होंने कहा, हमने पानी की गुणवत्ता पर ध्यान दिया और भाजपा के समय के पानी के बिलों को भी माफ करने का निर्णय लिया. इसके अलावा, हम अनाथ बच्चों की पढ़ाई और शादी का खर्च भी उठाएंगे. शिक्षा क्षेत्र में 3000 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई और 3000 और पदों की प्रक्रिया जारी है. कुल मिलाकर, हमारी सरकार ने प्रदेश के हित में सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई और उन्हें लागू किया, जबकि भाजपा ने अपने लोगों के हित में काम किया. 


रिपोर्ट- आईएएनएस