Hamirpur News: मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर को पांच साल तक तो हमीरपुर की याद तक नहीं आई. अब वो हमीरपुर के लगातार चक्कर लगा रहे हैं. बिके हुए विधायकों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीताऊ प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाएगा. जयराम ठाकुर बेतुकी ब्यानबाजी करते हैं.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 15 महीने के कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. 


सीएम सुक्खू ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की गारंटियों को लेकर भाजपा नेता कई तरह की बयानबाजी करते थे. कांग्रेस सरकार ने आते ही अपनी गारटियों को पूरा करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुरानी पेंशन मिल रही है. जिन्हें पहले मात्र 2700 रुपए मिल रहा था अब 27 हजार रुपए मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर जो ख्वाब देख रहे हैं वे हकीकत नहीं बन पाएंगे. 


प्रदेश की जनता जागरूक है तथा भलि भांति जानती है कि प्रदेश सरकार जनहित में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता की जागरूकता का प्रमाण है कि प्रदेश में पांच साल बाद सरकार बदलती है. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कहा कि उसने गाय का मीट खाया है तो गलत है. सनातन धर्म में गाय के मीट का सेवन करना मना है. 


वहीं, एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा मैं खुद NSUI का अध्यक्ष रहा हूं. मुख्यमंत्री के लिए प्रेरणा छात्र राजनीति से ही मिली है. 



रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर