Himachal: शिमला में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार के सामने रखी ये दो मांगे, जानें
Shimla News in Hindi: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र की भाजपा सरकार से सेब बागवानों को लेकर रखी अपनी बात.
Shimla News: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने मंगलवार को शिमला में कहा कि देश में इस समय लोकसभा के चुनाव का माहौल है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा सफल हुई है. यात्राओं में बढ़ चढ़कर समाज के हर वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं. राहुल गांधी आम लोगों के साथ हैं.
Himachal BJP: 2024 चुनाव में बहुमत से जीतकर, तीसरी बार फिर PM बनेंगे मोदी- डॉ. राजीव बिंदल
इसके साथ ही राठौर ने केंद्र सरकार के समक्ष दो मांगे रखी. उन्होंने कहा कि आयत शुल्क वायदे के अनुसार 30% से 100% किया जाना चाहिए. अफगानिस्तान से अवैध रूप से सेब आ रहा है. इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए.
कुलदीप राठौर ने कहा की बागवानों के लिए अभी बड़ी समस्या आ रही है, जहां सब सीजन के बागवान CA Store, Cold Store को मार्केट में स्टोर कर उसे बाद में मार्केट में बेचता है, ताकि बागवानों को अच्छे दाम मिलते रहें, लेकिन बाहर से आ रहा सेब, तुर्की, न्यूजीलैंड, ईरान से ज्यादा मात्रा में आयत किया जा रहा है, जिससे देश के बागवानों को सही दाम नहीं मिल पा रहे है और दाम गिर गए हैं.
ईरान का सेब अफगानिस्तान से अवैध रूप से ज्यादा मात्रा में आ रहा है, जिससे सेब के दाम गिर गए हैं. केंद्र सरकार अवैध रूप से आ रहे सेब को रोकने में असफल रही है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने आयत शुल्क को बढ़ाने का वादा किया था, आयत शुल्क को बढ़ाना तो दूर 50 से घटाकर 30% कम कर दिया है. ये सब विदेशी कंपनियों के दबाव के कारण किया है.आयत शुल्क वायदे के मुकाबले 30% से 100% किया जाना चाहिए.
विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि दो साल से डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर हैं. क्रूड ऑयल के दाम गिर रहे हैं. इसके बावजूद डीजल और पेट्रोल के दाम कम नहीं हुए. कंपनियां मोटा मुनाफा कमा रही हैं. केंद्र सरकार से मांग की है कि जब अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में दाम गिरेंगे, तो उसका फायदा लोगों को मिलना चाहिए