अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हमीरपुर शनिवार देर शाम करीब 9 बजे कांग्रेस के बड़े नेता जय राम रमेश दिल्ली से चलकर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात करने समीरपुर पहुंचे. यह मुलाकात पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में हुई. इस मुलाकात की कड़ियां 2015 की उस पत्रकार वार्ता से जुड़ी थीं जो कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 2 अगस्त 2015 को दिल्ली में की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पत्रकार वार्ता में जयराम रमेश ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के ऊपर निराधार आरोप लगाए थे, जिस पर पूर्व सीएम धूमल ने शिमला हाईकोर्ट में जय राम रमेश के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए एक करोड़ रुपये के जुर्माने का दावा ठोका था. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: नालागढ़ में NHAI के खिलाफ FIR करने की उठी मांग, लगा बड़ा आरोप


अदालत में जवाब देते हुए जयराम रमेश ने यह मान लिया था कि उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाए थे, लेकिन वह पेशी पर हाजिर नहीं हुए थे, जिसकी वजह से माननीय अदालत द्वारा मुकदमे की पेशी पर गैर हाजिर रहने के कारण उनके ऊपर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. इसके बाद जब जयराम रमेश कोर्ट में पेश हुए तो उन्होंने माननीय न्यायाधीश महोदय से आग्रह किया था कि वह स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से मुलाकात कर इस विषय पर बात करेंगे.


कांग्रेस नेता जयराम रमेश इसी सिलसिले में शनिवार देर शाम समीरपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूर्व सीएम प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बातचीत की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जयराम रमेश ने लिखित रूप में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से 2015 में की गई उस पत्रकार वार्ता में लगाए झूठे और निराधार आरोपों के ऊपर खेद प्रकट किया है.


ये भी पढ़ें- BJP ने महिला आरक्षण के नाम पर महिलाओं के साथ किया भद्दा मजाक- हर्षवर्धन चौहान


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जयराम रमेश ने लिखित में यह माना है कि उन्होंने जो आरोप लगाए थे वह उन्हें वापस लेते हैं, उन्हें गलत जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी. उन्हें गलत तथ्य बताए गए थे. इस सब के कारण ही ऐसा हुआ. जयराम रमेश ने यह भी लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं और वह उनका बहुत सम्मान करते हैं. 


जयराम रमेश ने कहा कि उन्हें खेद है कि उन्होंने ये आरोप लगाए. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जय राम रमेश को कहा है कि अगर वह अपने द्वारा की गई गलती पर बुरा महसूस कर रहे हैं और खेद प्रकट करते हैं तो वह इस केस को आगे नहीं चलाएंगे.


WATCH LIVE TV