Kangana Ranaut: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बिलासपुर में कंगना रनौत को मंडी से उम्मीदवार बनाये जाने पर कही ये बात
Lok Sabha Chunav News: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा द्वारा कंगना रनौत को मंडी से उम्मीदवार बनाये जाने पर निशाना साधा. कही ये बात..
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बिलासपुर में प्रेसवार्ता के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर को इस बार हार का मुंह देखने का दावा किया है.
प्रेम कौशल ने कहा कि जब भी लोकसभा के चुनाव आते हैं, तो अनुराग ठाकुर नए-नए शिगुफे छोड़ने के अलावा कुछ भी नहीं करते. जब भी चुनाव आते हैं तो रेलवे लाइन से हमीरपुर को जोड़ने के अनुराग ठाकुर सपने दिखाते हैं, लेकिन धरातल पर आज तक कुछ भी नहीं पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र से ही अनेक बार जीत कर केंद्रीय मंत्री पद के मुकाम तक पहुंचे हैं, लेकिन अगर धरातल पर देखा जाए तो विकास कार्यों में उनकी भूमिका शून्य है.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र से भाजपा हाई कमान के द्वारा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बॉलीवुड के स्टार राजनीति में आकर आम जनता का सुख-दुःख जानने में विफल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने कारगिल के हीरो ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को दरकिनार कर कंगना रनौत को टिकट दिया है, जिससे देश की आन बान शान के लिए मर मिटने वाले वीर सैनिकों का अपमान किया है.
प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा में अब ना तो कोई सिद्धांत रहा है और न ही कोई विचारधारा. भाजपा की केवल एक ही विचारधारा है कि देश के विपक्ष व उसके नेताओं को समाप्त कर एक देश, एक विचारधारा को खड़ा करना ताकि विपक्ष की जरूरत न पड़े. इसके लिए भाजपा विरोधी दलों के राजनीतिक नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई व आयकर विभाग जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग कर उन्हें जेलों में डाला जा रहा है, जिससे देश में अराजकता का माहौल है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि कांग्रेस पार्टी जो भी प्रत्याशी उतारेगी उसे विजयी बनाएगी.
रिपोर्ट-विजय भारद्वाज, बिलासपुर