शिव शर्मा/चंबा: हिमाचल के चंबा के मेडिकल कॉलेज में इन दिनों कोराना के मरीजों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में इससे समूचा मेडिकल कॉलेज चिंता में डूब चुका है. बताते चले कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला शुरू होने से पहले भी चंबा में कोराना के मरीजों का ग्राफ काफी अधिक था, लेकिन अभी मिंजर मेले के दौरान,  तो कोराना के केसों में और भी ज्यादा वृद्धि दर्ज हो चुकी है जिससे स्वास्थ्य प्रशासन की सांसे फूल गई है. हालांकि, मिंजर मेला अभी अंतिम दौर से गुजर रहा है और इस रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी चंबा पहुंच रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sawan Somwar 2022: सावन में महिलाएं जरूर पहने हरी चूड़ियां, काफी बड़ी है इसके पीछे की वजह


 


ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रशासन मिंजर मेले के दौरान सभी आने वाले लोगों से अपील कर रहा है कि सभी लोग मास्क को जरूर लगाए, लेकिन मिंजर मेले को देखने उमड़ी भीड़ पर इसका बिल्कुल भी असर नहीं पड़ रहा है.  अब स्वास्थ्य प्रशासन को यह भी चिंता सताने लगी है कि जैसे ही यह मिंजर मेला समाप्त होगा कोराना के मरीजों का आंकड़ा एक दम से बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा. 


Sawan 2022: सावन के महीने में पहने हरे रंग के कपड़े, महादेव की बनेगी कृपा


 


बता दें, दो सालों के बाद लगा यह ऐतिहासिक मिंजर मेला अब अपने पूरे शबाब पर है. छोटे बच्चे झूला झूलने में व्यस्त हैं, तो घर के बड़े लोग दुकानों से जमकर खरीदारी कर रहे हैं.  स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक महिला ने बताया कि हमारे यहां जो कोई भी आता है. वह सोशल दूरी की तो बहुत दूर की बात है  लोग बिना मास्क के ही आ रहे हैं.  इन्होंने भी चिंता जताते हुए कहा कि जैसे ही मिंजर का मेला समाप्त होगा बहुत सारे केस कोराना के सामने आएंगे. 


लगातार बढ़ रहे कोराना के मामलो को देखते हुए अब स्थानीय लोगों को भी चिंता सताने लगी है.  इन लोगों का कहना है कि जिस तरह से कोराना के केस बढ़ रहे हैं. उसको देखते हुए प्रशासन के साथ हम सभी लोगों इसके बारे सोचना चाहिए.  अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि आज के समय में हमारे चंबा में कोराना के एक्टिव केसों की संख्या 320 है और अभी तक कुल मिलाकर 17,424 केस आ चुके हैं जबकि 16,924 केस रिकवर हो चुके है. इनमें 178 लोगों की मौत हो चुकी है. 


Watch Live