नंदलाल/नालागढ़: अपनी बेबाक राजनीति के लिए प्रदेश भर में चर्चित रहने वाले सीपीएस व दून विधायक राम कुमार चौधरी एसपी बद्दी के छुट्टी पर जाने को लेकर उठे विवाद पर एक बार फिर खुलकर सामने आए हैं. बद्दी में पत्रकार वार्ता के दौरान राम कुमार चौधरी ने कहा के एसपी बद्दी का छुट्टी पर जाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं और ना ही वह किसी अफसर को छुट्टी पर भेज सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह मामला गृह विभाग व मुख्यमंत्री के अधीन आता है. एक अफसर निजी कारणों से छुट्टी पर जाने के मामले को उछालना ओच्छी हरकत है. राम कुमार चौधरी ने कहा कि कुछ चैनलों और अखबारों में यह छापा गया कि एसपी ने मेरे परिवार के टिप्परों के चालान किए. इस वजब से उन्हें छुट्टी पर भेजा गया. सीपीएस राम कुमार चौधरी ने कहा न तो उनका ना उनके परिवार का क्रेशर है और ना ही उनके पास कोई टिप्पर है. 


Kullu News: ढालपुर से उठ गए व्यापारी, दशहरा मैदान में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर


दो साल से उनका क्रेशर नेशनल हाईवे की फर्म एसपीजी इंफ्राकान के पास लीज पर है. वही फर्म नेशनल हाइवे के काम के लिए क्रेशर को चला रही है. उनके टिप्पर पजैहरा के ठेकेदार के पास किराए पर चल रहे हैं, जिनका किसी भी तरह का खनन का कोई चालान नहीं हुआ. दो साल से उनका उनके परिवार का खनन से जुड़ा कोई काम नहीं है. फिर भी विपक्ष के साथ कुछ चैनलों व अखवारों के पत्रकारों ने एसपी बद्दी के छुट्टी पर जाने को लेकर उनके साथ जोड़ा गया, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ साथ उन्हें मानहानी के नोटिस जारी किए जाएंगे. 


राम कुमार चौधरी ने कहा के विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए विपक्ष उन पर झूठे आरोप लगाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन पूर्व विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के ये नापाक मनसूबे कामयाब नहीं होंगे. नालागढ़ चुनावों में भाजपा नेता छाती पीट-पीट कर कहते थे कि बीबीएन में कानून व्यवस्था पटरी पर नहीं है.


पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सुक्खू सरकार पर लगाए आरोप


एसपी बद्दी छुट्टी पर गईं न कि उनका तबादला हुआ, उन्होंने जो विधानसभा में पिविलेज मोशन एसपी बद्दी के खिलाफ डाला है उसकी जांच अभी शुरू होनी है. बाकी जिन लोगों, चैनलों, अखबारों और पत्रकारों ने एसपी के मामले को उन से जोड़ा है उनको 2-3 करोड़ रुपये के मानहानी के नोटिस जारी किए जायंगे. झूठी मनघड़ंत अफवाहें फैलाकर और खबरें चलाकर उनकी छवि को जिन-जिन लोगों ने धूमिल किया है उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा.


WATCH LIVE TV