Hamirpur Murder Case: मर्डर केस के उद्घोषित अपराधी को हमीरपुर पुलिस की पीओ सेल टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसकी पुष्टि हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ने की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 नवंबर 2022 को लाहलड़ी गांव में अजय कुमार उर्फ गोरा ने अपने चचेरे दादा की डंडे से पीट कर हत्या कर दी थी. पिछले दो वर्षों से उद्घोषित अपराधी फरार चल रहा था. पुलिस ने व्यक्ति को हर जगह ढूंढा लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. 


हमीरपुर पीओ सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अजय कुमार उर्फ गोरा को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पीओ सेल की टीम में इंस्पेक्टर सुनील दत्, एचसी मनोहर लाल से एचसी रवि कुमार और सुरेश कुमार ने अजय कुमार को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है. 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उद्घोषित अपराधी अजय कुमार सावड़ा में  राजकुमार उर्फ राजू नाम बदलकर पल्लेदारी का कार्य कर रहा था. उद्घोषित अपराधी ने 2022 में अपने चचेरे दादा की हत्या डंडे से कर दी थी तथा साथ ही अपनी चचेरी भाभी की भी डंडे से काफी पिटाई की थी और उसे लहु लूहान कर दिया था, जो एक माह तक अस्पताल में भर्ती रही थी.


अजय कुमार को पकड़ने के लिए 2022 में ग्रामीणों ने दोसड़का में चक्का जाम भी किया था. पुलिस उसे समय से ही अजय कुमार को पकड़ने की पूरी जोर आजमाइश कर रही थी, लेकिन बीते दो दिन पहले पीओ सेल की टीम को इसकी गुप्त सूचना मिली और टीम ने उसे हिरासत में ले लिया.


वहीं  एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2 साल पहले लाहलडी गांव में आरोपी अजय कुमार उर्फ गोरा सपुत्र बलवीर सिंह ने जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग की डंडे से हत्या कर दी थी और हत्या करने के बाद आरोपी अजय कुमार फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस ने शिमला के पास से गिरफ्तार कर लिया और आज अदालत में पेश किया जाएगा.


रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर