विपन कुमार/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बीते 08 महीनों में साइबर ठगों ने नौ करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. इस संबंध में चार करोड़ की ठगी के मामलों की साइबर थाना में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जबकि 5 करोड़ रुपये की ठगी के मामलों की शिकायतें साइबर थाना धर्मशाला में पहुंची हैं. साइबर थाना धर्मशाला के अंतर्गत कांगड़ा, चंबा और ऊना जिला आते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल साइबर ठग इन तीनों जिलों में अलग-अलग कई लोगों से अब तक 9 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं. तीनों जिलों में से इस साल सबसे बड़ी ठगी 85 लाख रुपये की गई है जो जिला कांगड़ा के बैजनाथ में हुई है, जहां साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को सोशल मीडिया लिंक के माध्यम से निवेश करने के नाम पर 85 लाख रुपये की चपत लगाई.


BJP के घोषणा पत्र में हरियाणा की महिलाओं को हर माह 2100 रुपये देने का वादा


शातिर ठगों द्वारा बच्चों और बूढ़ों पर नजर रखी जा रही है. साइबर ठगी के बड़े मामलों में शातिरों ने बूढ़ों को निशाना बनाया है. साथ ही बच्चों के नाम पर भी लगातार साइबर थाना में शिकायतें पहुंच रही हैं. शातिर बच्चों के नाम पर परिवार के सदस्यों को फोन करके पैसे एंठने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे कई मामलों में शातिर कामयाब भी हो रहे हैं, लेकिन जागरूक लोगों के आगे शातिरों की दाल नहीं लग रही है.


साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी निवेश के लिंक बनाकर भी लोगों से निवेश का आग्रह किया जा रहा है. इसके साथ ही निवेश के बाद राशि दो से तीन गुणा होने का झांसा दिया जा रहा है. बैजनाथ के व्यक्ति से भी इसी तरह से निवेश की बात कहते हुए शातिरों ने 85 लाख रुपये की चपत लगाई. साइबर थाना द्वारा ठगी के मामलों पर कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये की रिकवरी भी की गई है.


Mandi News: जमीन में धंसा निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा, हटौण गांव पर मंडरा रहा खतरा


साइबर थाना धर्मशाला में दर्ज मामलों और शिकायतों में थाना की ओर से करीब एक करोड़ रुपये की रिकवरी की गई है. थाना में ठगी के मामलों में दर्ज एफआईआर के तहत करीब 5 करोड़ और जो ठगी शिकायतें आई हैं, उसकी राशि करीब 4 करोड़ है.


WATCH LIVE TV