Mandi News: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के एक निजी नर्सिंग कालेज के हॉस्टल की छत से गिरकर जान गंवाने वाली बीएससी नर्सिंग की छात्रा अंजना ठाकुर को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार को सराज के सैंकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान अंजना के परिजनों और गांव वासियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और न्याय की मांग की. पुलिस की जांच से असंतुष्ट परिजनों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अंजना की मौत कोई सोची समझी साजिश है, जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंप कर मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है. 


अंजना के पिता भगतराम ने बताया कि अंजना खुद नहीं गिरी, बल्कि उसे हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिराया गया है. उन्होंने कहा कि अंजना चौथी मंजिल से गिरी होती तो उसको काफी चोटें आती लेकिन उसे सिर के अलावा कहीं भी चोट नहीं लगी थी जिसको लेकर उन्हें शक है कि यह किसी की सोची-समझी साजिश हो सकती है, क्यूंकि जब यह घटना घटी तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे और अंजना के हॉस्टल से गिरने की सूचना परिजनों की बजाए उसके मामा-मामी को दी गई.


उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक वह चुप बैठने वाले नहीं है.  बता दें कि जिला मंडी के सराज-बालीचौकी के गुराण क्षेत्र की अंजना ने 13 दिन पहले ही सुंदरनगर में एक निजी कॉलेज के हॉस्टल को हॉस्टल ज्वाईन किया था. 24 अक्टूबर को वह हॉस्टल की बालकनी से गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई लेकिन अस्पताल में अंजना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अंजना के मामा केबल कृष्ण, ग्रामीण शकुंतला, महेंद्र सिंह राणा और जयवंती ने बताया कि जब तक अंजना की मौत का राज नहीं खुलता तब तक वह चुप नहीं बैठेगें.


उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भरें अंदाज में कहा की अभी शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया है, लेकिन सही तरीके से जांच नहीं की गई तो बाद में यह प्रदर्शन और भी उग्र हो सकता है. साथ ही उन्होनें पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. 


रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी