Bihar Politics: नीतीश कुमार की खामोशी और लालू यादव के खुले ऑफर के बीच पीएम मोदी ने एक ऐसा दांव चला, जिससे राजद अध्यक्ष के अरमानों पर पानी फिर गया. अब क्लियर हो गया कि नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार ने इधर-उधर की चल रही अटकलों पर अब विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वो NDA में ही रहेंगे. पटना में आयोजित समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों ने हमें 24 नवंबर 2005 से काम करने का मौका दिया. तब से हम राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. 2005 से पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी. जब बिहार के लोगों ने हमें काम करने का मौका दिया, तो राज्य की स्थिति बदल गई. हमने दो बार गलती से इधर-उधर का रास्ता चुना. लेकिन अब हम हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ-साथ देश का विकास करेंगे. इससे पहले प्रदेश में नीतीश कुमार को लेकर सियासी अटकलें लगाई जा रही थीं.
मुख्यमंत्री की बीजेपी से नाराजगी की खबरें सामने आते ही राजद अध्यक्ष लालू यादव एक्टिव हो गए थे. उन्होंने नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का ऑफर दिया था. नीतीश कुमार की खामोशी और लालू यादव के खुले ऑफर से बीजेपी की नींद हराम हो गई थी. पत्रकारों के एक तबके ने तो सरकार की एक्सपायरी डेट तक बता दी थी. लेकिन फिर इस मामले की कमान खुद पीएम मोदी ने अपने हाथ में संभाली. पीएम मोदी के एक दांव ने नीतीश कुमार को एनडीए में ही रोक लिया.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार नहीं करेंगे गलती तो क्यों हो रहा इतना हंगामा? जानें इसके पीछे की कहानी
दरअसल, इस पूरे घमासान के बीच अचानक से बिहार के राज्यपाल को बदल दिया गया. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया. इस तरह से 26 वर्षों के अंतराल के बाद बिहार को मुस्लिम राज्यपाल मिला. इससे पहले एआर किदवई 14 अगस्त 1993 से 26 अप्रैल 1998 तक बिहार के राज्यपाल रहे थे. राजद के 'माय' वोटबैंक में सेंधमारी के लिए ही विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में मुस्लिम राज्यपाल को नियुक्त किया गया है. मुसलमान भले ही बीजेपी को वोट ना करें, लेकिन नीतीश कुमार को इसका फायदा जरूर मिलेगा. वहीं इससे पहले कांग्रेस ने मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाने का दांव चला था, जिसे राजद ने ही अस्वीकार कर दिया था. अब राजद को बड़ी दिक्कत हो सकती है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!