Delhi MCD election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में हिमाचल के नेताओं की होगी एंट्री, करेंगे पार्टी का प्रचार
राजधानी दिल्ली में नगर निगम (MCD election) के चुनाव होने हैं. ऐसे में दिल्ली में रहने वाले हिमाचलियों को नगर निगम चुनावों में रिझाने के लिए प्रदेश के नेता दिल्ली पहुंचेंगे.
Delhi MCD election 2022: राजधानी दिल्ली में नगर निगम (MCD election) के चुनाव होने हैं. ऐसे में दिल्ली में रहने वाले हिमाचलियों को नगर निगम चुनावों में रिझाने के लिए प्रदेश के नेता दिल्ली पहुंचेंगे. निगम चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटी हुई है.
Babbu Maan: सिद्धू मूसेवाला की तरह पंजाबी सिंगर बब्बू मान को मिली जान से मारने की धमकी
बता दें, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, राज्य चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली में चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे.
ऊना में 3 दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ
राजधानी दिल्ली में हिमाचल के कई सारे लोग रहते हैं. ऐसे में हिमालियों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी स्थानीय नेताओं के साथ मोर्चा संभालेंगे. साथ ही रैलियों की भी योजना बनाई जा रही है.
Vastu Tips: घर की समस्याओं से आप भी हैं परेशान, तो हर दिन जरूर करें ये उपाय
जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल में 12 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए 68 सीटों पर एक फेज में चुनाव हुए थे. जिसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. ऐसे में अब कुछ दिनों के लिए हिमाचल से नेताओं का हुजूम दिल्ली पहुंचेगा.
Watch Live