Dengue: पंजाब में लगातार बढ़ रहे डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों को किया जागरूक
Hosiyarpur News: होशियारपुर का जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह डेंगू की बीमारी को लेकर अलर्ट पर है. साथ ही लोगों का इलाज भी कराया जा रहा है.
Dengue News: डेंगू की बीमारी को लेकर होशियारपुर का जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अपना तनदेही के साथ कार्य कर रहा है. अभी तक जिले में 140 के करीब डेंगू ग्रस्थ मरीज है जिनका इलाज स्वास्थ्य द्वारा किया जा रहा है. पूरे जिले भर में 245 टीमें अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है. यह कहना है जिला से स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डा बलविंदर कुमार ने बताया.
सनातन धर्म पर हो रहे विवादित टिप्पणियों को लेकर होशियारपुर में लोगों ने कही ये बात
पंजाब भर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं होशियारपुर जिले में 140 डेंगू ग्रस्थ मरीजों का इलाज चल रहा है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलविंदर कुमार ने बताया कि होशियारपुर जिले में 245 टीमों को गठित किया गया है. जो घर-घर जा कर लोगों को डेंगू से बचने की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.
वहीं, सरकारी अस्पतालों में स्पेशल डेंगू ग्रस्थ मरीजों के लिए अलग से वार्डो का प्रबंध किया गया है. जिनका इलाज हॉस्पिटल में मुफ्त है. डॉक्टर बलविंदर सिंह के मुताबिक, डेंगू से बचने के लिए अपने घरों में जमा हुआ पानी इक्ट्ठा न होने दें. जिसे डेंगू लारवा उत्पन न हो. इसके लिए फ्राइडे ड्राई डे नाम का कार्यकम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों के लिए चलाया गया.
Barnala New: बरनाला की 19 साल की लड़की से शादी का झांसा देकर 8 दिन तक लगातार किया रेप!