Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश के कारण भारी तबाही मची हुई है. इस बीच प्रदेश के ऊपर एक और संकट गहरा गया है. राज्य में हुई भारी बारिश के बाद बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में डेंगू ने दस्तक दे दी है. हाल ही में दो मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल इन दोनों के ब्लड सैंपल एलिजा टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. बता दें, इन मरीजों को फिलहाल एहतियात के तौर पर जरूरी दवाइयां दे दी गई हैं. वहीं, नगर परिषद की ओर से आस-पास के क्षेत्रों में फॉगिंग करवा दी गई है. गौरतलब है कि प्रदेश में हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसमें डेंगू का मच्छर पनपना होना शुरू हो गया है. सबसे ज्यादा मच्छर इस समय बीबीएन में पनप रहा है. 


WATCH LIVE TV