Dhanteras 2023: धनतेरस पर भूलकर भी नहीं करें ये काम, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज!
Dhanteras Puja Upay: 10 नवंबर को धनतेरस का पर्व है. इसी के साथ दिवाली की शुरुआत हो जाएगी. इस खबर में जानिए धनतेरस पर आपको क्या नहीं करना चाहिए.
Dhanteras Puja Tips: कल यानी 10 नवंबर को धनतेरस का त्योहार है. वहीं, इस दिन लोग नई झाड़ू खरीदते हैं, लेकिन इस दौरान लोग अक्सर एक गलती कर देते हैं. जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होने के बजाय नाराज हो सकती हैं. वहीं, आपको इस खबर में हम आपको बताएंगे कि धनतेरस के दिन आपको क्या-क्या नहीं करना चाहिए.
इस दिन आपको नई झाड़ू खरीदकर लानी चाहिए. हालांकि, आपको इस दिन झाड़ू पर पैर नहीं रखनी चाहिए.
वहीं, मांस-मीट, शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. इनसे घर में बरकत नहीं आती.
इसके अलावा आपको इस दिन किसी से झगड़ा नहीं करना चाहिए. घर का माहौल खुशहाल रखना चाहिए. ताकि मां लक्ष्मी आपके घर आएं.
आपको धनतेरस के दिन बर्तनों की खरीदारी करनी चाहिए. हालांकि, कांच के बर्तन या डिनर सेट बिल्कुल न खरीदें. कांच का संबन्ध राहु से माना जाता है.
कांच के बर्तन खरीदने से घर में तनाव की स्थितियां पैदा होती हैं. साथ ही खर्चे भी बढ़ते हैं.
इसके अलावा कैंची, चाकू, सुई या किसी भी तरह की नुकीली चीजों को भी आपको धनतेरस के दिन घर नहीं खरीदना चाहिए.
वहीं आपको चीनी मिट्टी के शोपीस, बर्तन आदि को भी धनतेरस के दिन नहीं लाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है और कभी बरकत नहीं आती.
इसके साथ ही लोहे का संबन्ध शनि से माना गया है. इसलिए धनतेरस के दिन आपको लोहे से जुड़ी कोई भी चीज खरीदने से बचना चाहिए. इससे आपके घर में आर्थिक हानि हो सकती है.
वहीं, पुरानी झाड़ू को आपको घर के किसी कोने में किसी चीज से ढक कर रख देना चाहिए.
आपको अपने घर की सारी साफ सफाई धनतेरस के पहले ही कर लेनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)