Shimla News: हिमाचल प्रदेश और पंजाब सहित अन्य राज्यों के टैक्सी आपरेटरों के आपस में चल रहे मतभेद आज मनाली में आयोजित मैत्री सम्मेलन में दूर हो गए हैं. मनाली के 15 मील में आयोजित मैत्री सम्मेलन में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश के कई टैक्सी ऑपरेटर यूनियन, होटल एसोसिएशन, मनाली के 200 से ज्यादातर पदाधिकारीयों ने मिलजुलकर काम करने का प्रण लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Raksha Bandhan 2024 Date: रक्षाबंधन कब है? जानें डेट, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा का समय


दरअसल समर सीजन में कुछ टैक्सी चालकों के साथ आपस में हुई मारपीट मामलों पंजाब और हिमाचल टैक्सी व्यवसायियों में मतभेद पैदा हो गए थे.  हालात यह हो गए थे कि पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली के चालक हिमाचल आने से डर रहे थे जबकि हिमाचल के चालक पड़ोसी राज्यों में जाने से डर रहे थे. 


मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ व पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी आपसी राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर मैत्री सम्मेलन में शिरकत की.  दोनों नेताओं ने प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के टैक्सी यूनियनों के 200 से ज्यादा पदाधिकारियों को एकजुटता का संदेश दिया. आजाद टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष सरदार शरनजीत सिंह कलसी ने भी सभी को एकजुटता का पाठ पढ़ाया. 


रिपोर्ट- संदीप सिंह, मनाली