विजय भारद्वाज/बिलासपुर: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) प्रशासन के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस व टैक्सी यूनियन बिलासपुर के सदस्यों ने मिलकर सांकेतिक धरना दिया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग पर जगह-जगह मरम्मत कार्य चला रहा है, जिसके चलते कुल्लू, मनाली व धर्मशाला जाने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद पर्यटकों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है जो की सरासर गलत है और जब तक फोरलेन मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक वाहन चालकों से टोल टैक्स ना लिया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 60 किलोमीटर मापदंड के आधार पर गरामोडा व बलोह टोल प्लाजा, जिनके बीच 48 किलोमीटर की दूरी है एक टोल प्लाजा को बंद किया जाए, इसके साथ ही गत दिवस फोरलेन मार्ग पर थापना टनल-2 के पास मैहला में पहाड़ी से पत्थर गिरने पर मध्य प्रदेश के एक पर्यटक की मौत और तीन लोगों के घायल मामले में सुरक्षा के मामले पर NHAI प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग की है. 


हमीरपुर में तेंदुए ने तीन दर्जन से अधिक जानवरों को बनाया अपना शिकार! लोगों में दहशत


गौरलतब है कि जिला युवा कांग्रेस व टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने एकजुट होकर चेतना चौक बिलासपुर में NHAI प्रशासन का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की है. वहीं युवा कांग्रेस बिलासपुर के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज युवा कांग्रेस व टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने सांकेतिक धरना दिया है और केंद्र सरकार व NHAI प्रशासन द्वारा उनकी मांगे पूरी ना होने पर एक माह के बाद युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विशाल रैली निकालेगी. 


वहीं न्यू बाबा नाहर सिंह टैक्सी यूनियन बिलासपुर के प्रधान जगजीत का कहना है कि गरामोडा व बलोह टोल प्लाजा दो जगह पर टोल टैक्स देना पड़ रहा है. इसके साथ ही बरसात के दौरान जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, जिससे टैक्सी चालकों व पर्यटकों की जान खतरे में है. ऐसे में NHAI प्रशासन को चाहिए कि एक टोल प्लाजा को हटाया जाए और जो पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं उनसे वाहन की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाए जाएं.


WATCH LIVE TV