मनुज शर्मा/सोलन: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस को सोलन नगर निगम में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी विडंबना है कि नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के चुनावो का कांग्रेस की प्रदेश सरकार हाईजैक करना चाहती है, जिसका जीता जगता उदाहरण विधायक को वोटिंग राइट देना है जो कि सरासर गलत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि सोलन नगर निगम में कांग्रेस के पास पूरी तरह से पार्षदों की मेजोरिटी है जबकि भाजपा के पास केवल सात पार्षद हैं और एक इंडिपेंडेंट पार्षद है जो भाजपा को सहयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास 9 पार्षद हैं, इसके बावजूद उन्हें विधायक व प्रदेश के कदवार मंत्री का वोट लेना पड़ रहा है जो कि अशोभनीय है और लोकतंत्र का हनन है.


सोलन नगर निगम के चुनाव चार तारीख को होने तय किए गए थे, लेकिन कोरम पूरा ना होने की वजह से 5 तारीख को चुनाव होने निश्चित थे, जिसे सरकार के दबाव में आकर चुनाव अधिकारी ने अब 7 तारीख कर दिया है, जिससे कांग्रेस की मंशा साफ नजर आती है कि कांग्रेस सोलन नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को जीतना नहीं चाहती, बल्कि हाईजैक करना चाहती है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में रोजगार कार्यालयों का किया जाएगा डिजिटलीकरण


उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी यह नहीं कहा कि उनके पास मेजोरिटी है और वह चुनाव के लिए तैयार है. इससे साफ दिख रहा है कि कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सोची समझी साजिश के तहत चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया है. 


WATCH LIVE TV