ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: कई राज्यों की सीमाओं से लगते पांवटा साहिब के बस अड्डे पर गंदगी की हद हो गई है. बस अड्डे के टॉयलेट का पाइप जाम होने की वजह से सारी गंदगी बस अड्डे पर आ रही है. टॉयलेट की गंदगी की वजह से बस अड्डे के अंदर लोगों का खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी यहां कुव्यवस्था को ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांवटा साहिब में यह तस्वीरें शहर की सबसे व्यस्त जगह की है. बेइंतहा गंदगी की यह तस्वीरें पांवटा साहिब के अंतरराज्यीय बस अड्डे की है. गंदगी और कुव्यवस्था का आलम यह है कि बस अड्डे पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है. जो लोग मजबूरन बस अड्डे में आ रहे हैं उन्हें मुंह ढक कर काम चलाना पड़ रहा है.


बच्चों और औरतों के तो बेहद बुरे हाल हैं. गंदगी और बदबू की वजह से बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है. दरअसल, बस अड्डे के साथ बने टॉयलेट की सेप्टिक टैंक को जाने वाली पाइप चोक हो गई है. पाइप बंद होने की वजह से टॉयलेट की गंदगी ओवरफ्लो होकर बस अड्डे में घुस रही है. 


बता दें, यह हालात पिछले 3 दिनों से बने हुए हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि बस अड्डा प्रशासन चोक पाइप को ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है. जिसकी वजह से बस अड्डे पर दुर्गंध और गंदगी का साम्राज्य को गया है. इस कुव्यवस्था की वजह से ना सिर्फ बस अड्डे पर आने जाने वाले लोगों को बल्कि टॉयलेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. 


पानी पीने के नल तक जाने वाले लोगों को भी इसी गंदगी को पार करके वहां पहुंचना पड़ रहा है. तपती गर्मी के कारण टॉयलेट के गंदगी की बदबू से आसपास के दुकानदारों और लोगों का भी जीना मुश्किल हो गया है, जबकि लोगों को दुर्गंध और गंदगी के वातावरण में ही पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है.


Watch Live