Dusshera Date: शिमला के जाखू मंदिर में 45 फूट ऊंचे रावण के पुतले का दशहरे पर होगा दहन, जानें डेट
Dusshera in Shimla: शिमला के जाखू मंदिर में 45 फूट ऊंचे रावण के पुतले का दशहरे पर दहन होगा. यूपी के शहनाज हिन्दू पर्व के लिए पुतले बना रहे. जानें कब है दशहरा.
Shimla Dusshera: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर जाखू में दशहरे के मौके पर रावण के 45 फुट ऊंचे पुतले का दहन होगा. वहीं मेघनाद का 40 और कुंभकरण का 35 फुट ऊंचा पुतला होगा. इससे पहले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र आतिशबाजी रहेगी.
खास बात यह है कि इस हिन्दू पर्व के लिए यूपी के शाहनवाज़ द्वारा पुतलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से मंदिर में दशहरे की तैयारियां शुरू कर दी गई है. जाखू मंदिर को रंग-रोगन कर सजाया जा रहा है. इसके साथ ही गेंदे के फूलों से मंदिर की भव्य सजावट की जाएगी.
दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दशहरा के मौके पर सुबह 4 बजे मंदिर कपाट खुल जाएंगे. पूजा-अर्चना के बाद हवन होगा. सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया जाएगा. मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. शाम 5.30 बजे पूजा-अर्चना के बाद रावण दहन होगा.
यूपी से आये कारीगर शाहनवाज ने कहा कि 25 वर्षों से व इस कार्य से जुड़े है. शिमला में गत 18 वर्षों से आ रहे हैं. वहीं, दशहरे पर 12 अक्टूबर को हनुमान मंदिर जाखू के लिए एचआरटीसी की स्पेशल टैक्सियां चलाई जाएंगी. शहर और उपनगरों से निगम की 14 टैक्सियों की लोगों को सुविधा मिलेगी. छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार, पुराना बस अड्डा, ढली टनल, हाईकोर्ट, संजौली, टॉलैंड, रिटीज से सुबह 9:00 बजे से टैक्सियां चलेंगी. देर शाम तक लोगों को टैक्सियों की सुविधा रहेगी.
स्टोरी- संदीप सिंह, शिमला