Himachal Pradesh News: नाहन में एक माह तक पोषाहार के बारे में लोगों को किया जाएगा जागरूक
Himachal Pradesh News: शनिवार को सिरमौर में जिला स्तरीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने `एक पौधा मां के नाम लगाकर पोषण माह` अभियान का शुभारंभ किया.
देवेंद्र वर्मा/नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला स्तरीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ हुआ. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने 'एक पौधा मां के नाम लगाकर पोषण माह' अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषाहार की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसके जरिए बताया गया कि कौन सा आहार बच्चों व महिलाओं के लिए लाभदायक है.
इस तरह नहीं होती बच्चों को स्वास्थ्य समस्याएं
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने बताया कि पोषण अभियान के तहत चलाया जा रहा पोषण माह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है. इस दौरान लोगों को बच्चों के खान-पान संबंधी जानकारी दी जाती है जो बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस अवस्था में अगर बच्चे का सही पालन पोषण हो जाता है तो उसे भविष्य में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता.
Kedarnath Helicopter: रुद्रप्रयाग में आसमान से जमीन पर गिरा खराब एमआई-17 हेलीकॉप्टर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने यह भी कहा कि देश में चल रहा एक पौधा मां के नाम अभियान बेहद महत्वपूर्ण है. मौजूदा समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को आज पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की जरूरत है और इसमें पौधारोपण मुख्य भूमिका निभा सकता है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुनील शर्मा ने बताया कि एक महीने के दौरान जिला में पोषण माह के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान मुख्य रूप से जिला के सभी 1486 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं को खान-पान संबंधी जानकारी दी जाएगी कि कौन सा आहार बच्चों और महिलाओं के लिए जरूरी है.
WATCH LIVE TV