Electricity Bill: मार्च का महीना हम सभी जानते है कि सारे रुपये से संबंधित कामों को बंद या जमा करने का होता है. ऐसे में 31 मार्च से पहले लोगों को बिजली का बिल, पानी का टैक्स, घर का टैक्स साथ ही बैंक से संबंधित कामों को करना होता है. हालांकि कल राम नवमी पड़ने के कारण सरकारी छुट्टी होती है, लेकिन बता दें, आप कल भी अपने सारे काम कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Avalanche: हिमाचल में लाहौल स्पीति के पास हिमस्खलन, हवा में 5 मिनट तक दिखा बर्फ का भयंकर बवंडर


दरअसल, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को रामनवमी पर सरकारी अवकाश के बावजूद बिजली के बिल जमा करने के लिए दोपहर 3.बजे तक कैश काउंटर खुले रहेंगे. बता दें, 31 मार्च को वित्त वर्ष समाप्त होने के मद्देनजर बिजली बोर्ड प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. 


Mustard Oil Benefits: स्वाद के साथ स्वास्थ के लिए भी है बेस्ट सरसों के तेल, जानें इसके फाएदे


यानी जो लोग अभी तक बिल नहीं भर पाए हैं, वो लोग कल अपने बिजली का बिल भर सकते हैं. बता दें, सिर्फ आज और कल ही दो दिन में आप ये सभी टैक्स भर सकते हैं. 31 मार्च के बाद हो सकता है कि आपको इसकी लेट फाइन देने पड़ी.  


Watch Live