Himachal News: 20 करोड़ की लागत से हमीरपुर में भूमिगत होगी बिजली लाइन, तारों के जंजाल से मिलेगी राहत
Hamirpur News: हमीरपुर में जल्द ही लोगों को तारों के जंजाल से राहत मिलेगी. बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने ऑब्जरवेशन को अटेंड कर फाइल हेड ऑफिस भेजी है.
Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा वर्ष 2023 में हमीरपुर दौरे के दौरान भूमिगत बिजली लाइन की घोषणा की गई थी. ऐसे में शहर में बिजली की भूमिगत लाइन डालने के लिए लगाई गई ऑब्जर्वेशन को अटेंड करने के बाद बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने फाइल हेड ऑफिस भेजी है. शहर में 20 करोड़ की लागत से बिजली लाइन को भूमिगत करने की योजना है.
गांधी चौक से सब्जी मंडी तक का रूट तय
बता दें, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बिजली बोर्ड को 20 करोड़ रुपए का बजट जारी हुआ है. बजट जारी होने के बाद बिजली बोर्ड ने भूमिगत बिजली लाइन को डालने के लिए रूट तय किया है. गांधी चौक से लेकर सब्जी मंडी की तरफ बिजली लाइन को भूमिगत किया जाएगा.
बिजली लाइन के भूमिगत होने की वजह से तारों के जंजाल से भी शहर को निजात मिल जाएगी. वर्तमान में शहर में बिजली लाइनों का जाल बिछा हुआ है. कई जगहों पर तो काफी अधिक लाइनें एक साथ हैं तथा कई बार स्पार्किंग भी होती है. बिजली लाइनों के खुले में होने की वजह से हादसों का खतरा भी रहता है.
जाहिर है कि हमीरपुर शहर में भवनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. घनी आबादी वाला हमीरपुर शहर बिजली लाइनों के जाल से जकड़ा हुआ है. अगर बिजली लाइनों को भूमिगत कर दिया जाता है तो बड़ी राहत हमीरपुर शहर के लोगों का मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 में बिजली लाइन को भूमिगत करने के लिए 20 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की थी. उसके उपरांत बजट भी जारी कर दिया गया. बजट जारी होने के बाद बिजली बोर्ड ने योजना पर काम करना शुरू किया. इस दौरान कुछ आब्जर्वेशन हेड ऑफिस की तरफ से लगाई गई थी. इन ऑब्जर्वेशन को अटेंड करने के बाद फाइल बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने हेड ऑफिस भेजी है.
रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर