Shiv Mandir in Himachal: आज सावन मास का पहला सोमवार है और इस उपलक्ष्य पर सभी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है. हिंदू धर्म में सावन मास सबसे पवित्र माना जाता है. वहीं सावन के सोमवार के दिन शिव पूजा का विशेष महत्व है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाहन शहर के ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल में सुबह 6:00 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचे और यहां शिव पूजन किया. मंदिर में आज विशेष हवन यज्ञ कर सावन मास का शुभारंभ हुआ. 


HP MLA Oath Ceremony: हिमाचल विधानसभा में नवनिर्वाचित तीनों विधायकों ने ली शपथ, विधानसभा में बनी ऐतिहासिक जोड़ी


मंदिर के पुजारी पंडित काकू राम शर्मा ने बताया कि सावन पवित्र महीना है और इस महीने में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव का पूजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस पवित्र माह में लोग घर से जल ,दूध, दही लाकर शिव मंदिर में आकर अर्पित करें तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.


उन्होंने कहा कि शिव मंदिर में आज भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया और उसके बाद हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया. साथ ही आज भगवान शंकर का विशेष श्रृंगार मंदिर में किया जाएगा और मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिव मंदिर रानीताल में पूरे महीने शिव पुराण पाठ का आयोजन किया जाएगा.


रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन