समीक्षा कुमारी/शिमला: राजधानी शिमला में घटते देवदार के पेड़ों पर चिंता जताते हुए वन विभाग के पूर्व प्रधान मुख्य संरक्षक वीपी मोहन ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि शिमला डेवलपमेंट प्लान पर संज्ञान लें और वर्तमान में शिमला में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों पर तुरंत रोक लगाएं. इसके साथ ही कहा कि पर्यावरण क्षेत्र में हिमाचल भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है. ऐसे मे उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी और एक टास्क फोर्स को हिमाचल में तैनात किया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीपी मोहन ने शिमला के ग्रीन बेल्ट इलाके में अवैध निर्माण होने का किया दावा 
हिमाचल प्रदेश सरकार में प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद से सेवानिवृत हुए वीपी मोहन ने कहा कि शिमला में देवदार के पेड़ों को हटाकर कंक्रीट के जंगल खड़े किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिमला का प्राकृतिक संरक्षण करने में प्रदेश सरकार फेल हो गई है. सरकार पर आरोप लगाते हुए पूर्व वन अधिकारी ने कहा कि शिमला डेवलपमेंट प्लान को लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने गलत तथ्य पेश किए. वीपी मोहन ने शिमला के ग्रीन बेल्ट इलाके में अवैध निर्माण होने का दावा किया है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh के CM सुखविंदर सुक्खू को सुधीर शर्मा ने भेजा मानहानि का नोटिस


वीपी मोहन ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील
वीपी मोहन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय शिमला में 17 ग्रीन बेल्ट निर्धारित करने का प्लान बनाया गया था, तब वह प्रधान मुख्यमंत्री संरक्षक के तौर पर काम कर रहे थे. वीपी मोहन ने कहा कि इस प्लान को दोबारा शिमला में लागू किया जाना चाहिए. इस दौरान वीपी मोहन ने कहा कि वन विभाग मुख्यमंत्री के पास है. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों, मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी मुलाकात की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. ऐसे में अब वह प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री इस पर संज्ञान लें. 


ये भी देखें- Devi Chitralekha Video: देवी चित्रलेखा ने बताया कैसा रहा सामान्य जीवन से लेकर कथाकार बनने तक सफर


उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिमला में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में हिमाचल भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है. ऐसे मे प्रधानमंत्री से मांग है कि वह वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी और ईको टास्क फोर्स को हिमाचल में तैनात करें.


WATCH LIVE TV