Main Nikla Gaddi Leke Song: सनी देओल (Sunny Deol Song) और अमीषा पटेल (Amisha Patel Latest Video) 22 साल के बाद एक बार फिर से Gadar 2 के साथ तारा सिंह (Tara Singh) बनकर लौट रहे हैं. जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें, गदर 2 (Gadar 2 Movie Release Date) अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी है. ये फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई.  वहीं, सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है.  रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर अच्छे रिस्पांस मिल रहे हैं. 


वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की पहले दिन पर ही 14 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुकी है. ऐसे में निर्देशन अनिल शर्मा ने इसे लेकर अपनी खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने जस्ट बुक माय शो देखा.  राज मंदिर जयपुर पूरे हफ्ते के लिए येलो हो चुका है..भगवान की 'गदर 2' पर कृपा है, बहुत ही शानदार बुकिंग हुई है. 


वहीं, आज इस फिल्म का आईकॉनिक गाना 'मैं निकला गद्दी लेके' (Main Nikla Gaddi Leke) रिलीज हुआ. खबर लिखे जाने तक इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं.  इस गाने को  उदित नारायण (Udit Narayan) और बेटे आदित्य नारायण (Aaditya Narayan) ने गाया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 


गाने के वीडियो की शुरुआत तारा सिंह अपने बेटे को बाइक गिफ्ट करने को लेकर होती है. उसके बाद गाना शुरू होता. जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष यानी की तारा सिंह के बेटे जमकर इस सुपरहिट गाने पर डांस करते हैं. 


 Bank Holiday: अगस्त में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट


वहीं, जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ. फैंस इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. लोगों को 90 का दशक एक बार से याद आ गया है. लोगों को उदित नारायण की आवाज सुनकर पुराना वक्त याद आ रहा है. लोग इस गाने की काफी तारीफ कर रहे हैं.