Una News: असामाजिक तत्वों ने गगरेट के विधायक राकेश कालिया और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा को धमकी भरा फोन कर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने पर उन्हें व मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है. विधायक राकेश कालिया की शिकायत पर अम्ब पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. विधायक राकेश कालिया ने अम्ब पुलिस थाना में दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर उन्हें 447537171704 नंबर से धमकी भरी कॉल आई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसने खुद को सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख बताया और कहा कि तूने या तेरे मुख्यमंत्री ने हमारे खालिस्तान के इलाके देहरा के डोगरा मैदान में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया तो वहां पर सभी भारतीयों को बम से उड़ा देंगे. यह हमारा तुम भारतीयों और तुम्हारे देश के विरुद्ध युद्ध का आगाज है. तुम और तुम्हारा मुख्यमंत्री इस बात को समझ ले. 


बता दें, इससे पहले भी कई धमकी भरे फोन कई हस्तियों को आ चुके हैं. इसी सिलसिले में भारत सरकार ने देश के बाहर बैठे कुछ लोगों को आतंकवादी की श्रेणी में रखा है. वही ऐसी ही कॉल गगरेट से पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा को भी आया है. चैतन्य शर्मा ने इस मामले को गंभीर बताया है और केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा इस पर नकेल कसने की मांग की है. 


Himachal News: पांवटा साहिब में नौहराधार बैंक में हुआ 4 करोड़ का घोटाला, बैंक के सहायक प्रबंधक पर लगा आरोप!


वहीं पुलिस ने शिकायत मिलते ही इस बाबत मामला दर्ज कर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी सरगर्मी से जांच शुरू कर दी है. अधिकारी के मुताबिक मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी गहराई से जांच की जा रही है. 


रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना