Ganga Dussehra: मां गंगा हमारे देश में तमाम पवित्र नदियों में से एक हैं. वहीं कल देश भर में गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. बता दें, भागीरथ की कड़ी तपस्या के बाद ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा का पृथ्वी लोक पर अवतरण हुआ था.  मान्यता है कि गंगाजल से पवित्र इस पृथ्वी पर कुछ भी नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vitamin B12 की कमी से आपको हो सकती है ये सारी समस्याएं, इन बातों का रखें ध्यान


गंगा केवल नदी नहीं है. यह जीवनदायिनी, पतित पावनी, पापमोचनी, पवित्र प्राणप्रिया और सबसे बढ़कर मां गंगा हैं.  पुराणों और शास्त्रों में मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करना बहुत ही पुण्यकारी होता है.  मां गंगा की विधिवत पूजा करने से इंसान को कई जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है. 


बताया गया है और इस दिन गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है. वहीं, इस दिन पुण्य करना भी काफी लाभकारी माना गया है. इस दिन आपको दाल या चावल का दान करना चाहिए. इससे आपके सारे संकट दूर होंगे. 


सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी पर बरनाला में लगाया गया 'रक्त दान कैंप'


वहीं, इस दिन आपको नारियल भी मां गंगा में चढ़ाना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही मां गंगा की इस दिन पूरे विधि विधान से पूजा करना चाहिए. 


बता दें, गंगा दशहरा का पर्व खास तौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार में देखने को मिलता है. काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भी इसकी अलग ही धूम देखने को मिलती है. वहीं, इस दिन मां गंगा की आरती करनी चाहिए. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)