Good Friday 2023: गुड फ्राइडे पर अपने परिवार और दोस्तों को भेजे प्रभु यीशु ये मैसेज
Good Friday 2023 Wishes in Hindi: इस साल गुड फ्राइडे 7 अप्रैल 2023 को पड़ रहा है. गुड फ्राइडे पर अपने परिवार और दोस्तों को भेजे प्रभु यीशु ये मैसेज
Good Friday 2023 Wishes in Hindi: हमारे देश कई सारे धर्म के लोग हैं और किसी भी धर्म में कोई भी पर्व हो हर कोई पूरे मन से उस त्योहार को मनाता है. ऐसे में ईसाई धर्म के लोगों के लिए गुड फ्राइडे का त्योहार बहुत ही खास होता है. इस दिन लोग चर्च जाकर प्रार्थना करते है. बता दें, गुड फ्राइडे ईस्टर से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को होता है. इस साल गुड फ्राइडे 7 अप्रैल 2023 को पड़ रहा है.
Whatsapp Update: बदल जाएगा Whatsapp का रंग रूप! जानें क्या-क्या होगा अपडेट
अब आपको बताते हैं कि क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे? बता दें. ईसाई धर्म के धार्मिक ग्रंथ बाइबल के अनुसार, मानव जाति के कल्याण के लिए प्रभु यीशु ने प्रेम, ज्ञान और अहिंसा का संदेश दिया. उन्हें यहूदी शासकों द्वारा कठोर शारीरिक और मानसिक यातनाएं भी दी गई और यीशु सूली पर चढ़ा दिया गया. मान्यता है कि जिस दिन प्रभु यीशू को सूली पर चढ़ावा गया उस दिन शुक्रवार था. इसलिए इस दिन को गुड फ्राइडे कहा गया. गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और होली फ्राइडे जैसे नामों से भी जाना जाता है.
1. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.
हैप्पी गुड फ्राईडे 2023
2. मुस्कुराएं, जश्न मनाएं आज गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे सभी दिल से भुलाएं, आज गुड फ्राइडे का दिन है.
हैप्पी गुड फ्राइडे 2023
3. प्रभु यीशु के चरणों की धूल है हम,
प्रभु के लिये, प्यारे फूल है हम,
इन्हीं फूलों को बचाया और बगीचे को सजाया,
हमारे पापों को प्रभु ईशु ने है अपनाया,
और मनुष्य को ईश्वरता का पाठ है पढ़ाया,
आज पवित्र दिन ये गुड फ्राइडे का है आया.
हैप्पी गुड फ्राईडे 2023
4. कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे प्रभु यीशू को खबर हो गई...
गुड फ्राइडे 2023
5. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.
हैप्पी गुड फ्राईडे 2023
Watch Live