Himachal News: हमीरपुर में BJP नेता राजिंदर राणा ने CM सुक्खू पर जमकर निशाना साधा, कही ये बात
Hamirpur News: हमीरपुर में भाजपा नेता राजिंदर राणा ने पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री सुक्खू को देश में झूठ बोलने का अवार्ड देने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..
Hamirpur News: हमीरपुर में भाजपा नेता राजिंदर राणा, विधायक इंदर दत्त लखनपाल, विधायक आशीष शर्मा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि नादौन के एक व्यक्ति को फायदा देने के लिए आपदा के समय क्रेशर खुला रखने की अनुमति दी थी.
उन्होंने प्रश्न किया कि नादौन के ज्ञानचंद पर मुख्यमंत्री इतनी मेहरबान क्यों है. इस व्यक्ति को मुख्यमंत्री की गाड़ी में आगे बैठे हुए देखा जा सकता है. मुख्यमंत्री बताएं कि उसके साथ उनके क्या संबंध है. प्रदेश भर में जब सारे क्रेशर बंद कर दिए गए तो सिर्फ ज्ञानचंद के क्रेशर को ही चलने की अनुमति कैसी मिली. वहां अवैध खनन हुआ. उन्होंने कहा कि आज हर जगह चर्चा है उक्त व्यक्ति के संबंध बड़े नेताओं के साथ है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने ही भार से गिरने वाली है और 2025 में प्रदेश में नई सरकार भाजपा के नेतृत्व में बनने वाली है और प्रदेश के 6 सीपीएस की नियुक्ति असंवैधानिक करार दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी 6 लोग ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के दायरे में आए हैं और उन्होंने मंत्री के तरह काम किया था.
भाजपा नेता राजिंदर राणा ने कहा कि हाई कोर्ट ने दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को नीलाम करने के आदेश दिए हैं. मामला एक बिजली कंपनी और सरकार के बीच का है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के सम्मान को ठेस लगी है कि आज हिमाचल भवन को कुर्क करने का आदेश हो गया है. राणा ने कहा कि इससे शर्म की बात प्रदेश के लिए और क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की इज्जत मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने तार-तार कर दी है. हिमाचल आज नीलामी के दहलीज पर खड़ा है.
मुख्यमंत्री के गाड़ी में बैठने वाले ज्ञानचंद से सीएम के क्या संबंध
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कल तक जिन मित्रों के पास मारुति कार में तेल डलवाने को पैसे नहीं थे. आज कॉलेज और बड़े-बड़े भवन बनाकर वह लोग करोड़ों रुपए कमा कर अमीर हो गए हैं. मित्रों पर मुख्यमंत्री इतनी मेहरबान है कि अब उनके मित्र प्रॉपर्टी डीलर का भी काम कर रहे हैं और इसी कड़ी में धर्मशाला में भी जमीन ढूंढने का काम कर रहे हैं.
राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पत्नी के दबाव में आकर देहरा में मुख्यमंत्री कार्यालय खोल दिया. भाजपा को इससे कोई एतराज नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र में अपना ऐसा कार्यालय खोले ताकि लोगों को सुविधा मिल सके.
राणा ने आरोप लगाया कि शिमला के फागु के नजदीक डुकाटी इलाके में मंत्री और उनके मित्रों के नाम पर एक जमीन पहाड़ी पर ली गई है. इस जमीन के आसपास कोई भी आबादी नहीं है, लिहाजा यहां सरकार के खजाने से सड़क बनाने और रिटेनिंग वॉल लगाने का काम करोड़ों रुपए से किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लोगों ने जल शक्ति विभाग की पानी की योजनाएं लगाने के लिए अपनी जमीन दी है, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. जबकि मुख्यमंत्री के परिवार के लोगों को इस दायरे में 18 लाख रुपए से ज्यादा का मुआवजा मिला है. मुख्यमंत्री इस पर स्पष्टीकरण दें.
रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर