Himachal Election: हमीरपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग कल, सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा मतदान
Hamirpur Bypoll Chunav 2024: बुधवार को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. वहीं, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Hamirpur Bypoll Election: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई यानी कल होने जा रहे उपचुनाव का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा. वहीं, आज यानी मंगलवार को हमीरपुर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज हमीरपुर से पोलिंग पार्टियों मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गई.
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 94 मतदान केंद्र है, जहां पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा. उपचुनाव में तीन संवेदनशील मतदान केंद्रो पर माइक्रो आब्जर्वर तथा पुलिस का अतिरिक्त पहरा रहेगा.
What is Kaal Sarp Dosh: क्या है काल सर्प दोष? जानें काल सर्प दोष निवारण
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीम हमीरपुर मनीष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना हो गई हैं. हमीरपुर बाल स्कूल में महिला पोलिंग बूथ बनाया गया है, जिसका संचालन महिलाओं के द्वारा ही किया जाएगा. इसके साथ ही एक पीडब्ल्यूडी पोलिंग बूथ बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि बार स्कूल हमीरपुर को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां पर पैरामिलिट्री, स्टेट पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश करने के लिए विशेष अनुमति चाहिए. किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति नहीं रहेगी.
उन्होंने कहा कि इसके लिए पैरामिलिट्री तथा स्टेट पुलिस की तैनाती मतदान की तैनाती मतगणना केंद्र पर तीन लेयर में की जा रही है.मतगणना की सबसे अंदर की लेयर में पैरामिलिट्री के जवान तैनात होंगे. बाहर दो लेयर में स्टेट पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी.
रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर