Hariyali Teej 2023 Puja Rituals: सुहागन महिलाओं के अखंड सौभाग्‍य का पर्व हरियाली तीज (Hariyali Teej) कल यानी 19 अगस्त को है. सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती (Shiv and Parvati ji Photo) की पूजा की जाती है. ऐसे में इस खबर में जानिए तीज का शुभ मुहूर्त.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पति की अच्‍छी सेहत, सफलता, लंबी उम्र के लिए महिलाएं ये व्रत रखती है. इस बार हरियाली तीज पर कई शुभ योग बन रहे हैं. वहीं, उत्तर भारत के तमाम क्षेत्रों में इस दिन मेला भी लगता है. शादीशुदा महिलाएं इस दिन साज-श्रृंगार करती हैं. सिर्फ सुहागिन महिलाएं ही नहीं, बल्कि कुंवारी लड़कियां भी इस व्रत को रखती है.  ताकि उन्हें अच्छा पति मिले. 


ये है शुभ मुहूर्त
हरियाली तीज शनिवार 19 अगस्त की रात 1.47 मिनट पर शुरू होगा और खत्म अगले दिन रविवार को 20 अगस्त सुबह 5.53 मिनट पर होगा.


महिलाएं नहीं करें ये काम
1. मान्यता अनुसार, हरियाली तीज के दिन महिलाओं को काले या सफेद रंग की साड़ी नहीं पहननी चाहिए. इसके साथ ही हो सके तो हरे रंग की साड़ी, चूड़िया और मेहंदी लगाना चाहिए. 


2. वहीं, इस दिन सूर्योदय से लेकर 20 अगस्त को सूर्योदय तक पूरे साफ मन से व्रत रखना चाहिए. 


3. इसके साथ ही हरियाली तीज के दिन मां पार्वती की पूजा करते समय सुहाग का सामान रखना बिल्कुल भी ना भूलें. 


4. हरियाली तीज वाले दिन किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए. आपको घर में प्रेम पूर्वक रहना चाहिए. 


5. हरियाली तीज व्रत के दिन अगर कोई कुछ खाने को मांगे तो आपको जरूर दान करना चाहिए. 


हरयाली तीज की पूजा विधि
इस दिन महिलाओं को सुबह उठकर सबसे पहले नहाना लेना चाहिए. फिर शुभ मुहूर्त के समय हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प करना चाहिए. इसके बाद माता पार्वती, शिव जी के साथ उनके पुत्र गणेश जी की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए.