Teej: हरतालिका तीज पर महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए इन चीजों से करें पूजा
Hartalika Teej 2022: यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र, सुखी वैवाहिक जीवन और उनके कल्याण के लिए रखती हैं. वहीं कुवांरी लड़कियां भी इस व्रत को मनचाहा व्रत प्राप्त करने के लिए रखती हैं.
Hartalika Teej 2022: महिलाओं की सबसे पवित्र और खास व्रतों में से एक हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त यानी की मंगलवार को है. हिंदू पंचाग के अनुसार, हर साल भाद्रपद महीने की तृतीया के दिन हरतालिका तीज मनाई जाती है. इस दिन महिलाएं बिना कुछ खाएं-पिए शाम को पूरे श्रृंगार के साथ माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करती हैं. इस व्रत के करने से महिलाओं को सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है.
Hartalika teej 2022: हरतालिका तीज पर महिलाएं इन चीजों का करें दान, मां पार्वती-महादेव की बनेगी कृपा
यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र, सुखी वैवाहिक जीवन और उनके कल्याण के लिए रखती हैं. वहीं कुवांरी लड़कियां भी इस व्रत को मनचाहा व्रत प्राप्त करने के लिए रखती हैं. मान्यता है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए यह उपवास रखा था. ऐसे में सुहागिन महिलाओं को व्रत में कुछ जरूरी पूजा साम्रगी को इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे पूजा करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.
Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या पर करें ये 5 काम, बदल जाएगी आपकी किस्मत
1. भगवान शिव, देवी पार्वती और गणेश जी की मूर्तियां
2. दीपक, धूपम
3. पान का पत्ता, कपूर
4. सुपारी, नारियल
5. केले के पत्ते, धतूरे का फल, सफेद मुकुट, माला और फूल
6. पांच प्रकार के फल
7. साबुत नारियल
8. चंदन, जनेऊ, नए कपड़े
9. चौकी सजाने के सामान
10. श्रृंगार की चीजें
शुभ मुहूर्त और समय
30 अगस्त को पूजा का शुभ मुहूर्त 6.34 मिनट से शुरू हो रहा है, जो 8.50 मिनट तक रहेगा.
पूजा विधि
इस दिन महिलाओं को सुबह उठकर सबसे पहले नहाकर भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश जी की रेत या मिट्टी वाली मूर्ति की पूजा करनी चाहिए. मूर्ति स्थापित करने वाली जगह पर आपको लाल कपड़े बिछाकर पूजा स्थल को फूलों से सजाना चाहिए. इसके साथ ही चौकी के चारों बगल केले के पत्ते बांधने चाहिए. वहीं मां पार्वती को सुहाग से जुड़ी हर चीज चढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही फल, फूल, और प्रसाद चढ़ाएं फिर कथा सुने. आखिरी में आरती करके प्रसाद परिवार में बांटे दें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Watch Live