अरविंदर सिंह/हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के तत्वाधान में संचालित प्रयास संस्था सांसद मोबाईल सेवा द्वारा आज हमीरपुर के लम्बलु में महिलाओं के लिए एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर और ओरल कैंसर के लक्षणों की जांच की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिविर में 150 महिलाओं की हुई जांच 
निजि संस्थान की 12 चिकित्सकों की टीम ने लम्बलु में लगभग 150 महिलाओं की जांच की. इस अवसर पर सामान्य बीमारी से पीडीत महिलाओं को मुफ्त में दवाईयां भी वितरित की गईं. कैंसर के लक्षण पाए जाने पर मरीजों का बिल्कुल मुफ्त ईलाज भी किया जाएगा. 


सर्वाइकल और ब्रैस्ट कैंसर के लक्षणों की हुई जांच
प्रयास संस्था के चिकित्सक व सांसद मोबाईल सेवा के प्रभारी डॉ. विकास ठाकुर ने बताया कि इन महिलाओं के स्वास्थ्य की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की जा रही है, जिसमें सर्वाइकल ब्रैस्ट, कैंसर और ओरल कैंसर के लक्षणों की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद जो भी इन लक्षणों से पीड़ित मरीज होंगें उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा.


WATCH LIVE TV