Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश के बिजमल नेरवा मार्ग पर नेरवा से पांच किलोमीटर दूरी पर एक कार दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल है. जानकारी के अनुसार, कार एचपी 08बी 1998 कनाहाल से नेरवा की ओर आ रही थी, लेकिन बाबली ढांक में अचानक कार 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवरात्रि में मां अंबे की पूजा करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, घर में परेशानियां होंगी दूर!


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, हादसे में अक्षय पुत्र ओम प्रकाश, आयु 18 वर्ष गांव भरटाओं, ऋतिक पुत्र संत राम आयु 18 वर्ष गांव पवान, आशीष पुत्र अमर सिंह आयु 19 वर्ष गांव शिरीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई.  जबकि एक अन्य सवार सौरभ आयु 20 वर्ष दोनों पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम कनाहल को चोटें आईं हैं.


Himachal Municipal Election 2023: वोटर आईडी बनवाने के लिए आप भी हैं परेशान? तो जानें किस वार्ड का कहां बनेगा Voter ID


जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को खाई से निकाल कर तुरंत सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया गया. जहां पर युवकों की मौत हो गई.  वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को दस दस हजार रुपये की राशि  प्रदान की गई है.


Watch Live