Chaitra Navratri 2023: घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाएं रखने के लिए चैत्र नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलानी चाहिए.
Trending Photos
Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है. नवरात्रि के नौ दिनों में माता दुर्गा की विधि विधान से लोग पूजा करते हैं. माता को प्रसन्न करने के लिए पूजन और उपवास करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इन दिनों माता की पूजा करने से पूरे साल आपके घर में समृद्धि बनी रहती है और उन्नति के मार्ग खुलते हैं. मान्यता अनुसार, नवरात्रि के दिन मां अंबे को खुश करने के लिए आपको कुछ उपाय करने चाहिए. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि नवरात्रि में आपको क्या करना चाहिए.
बता दें, चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा का विशेष आर्शीवाद पाने के लिए आपको पूरे नौ दिन तक मां दुर्गा का व्रत रखना चाहिए. अगर आप किसी कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो पहले, चौथे और अष्टमी के दिन मां दुर्गा का व्रत अवश्य रखना चाहिए.
1. घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाएं रखने के लिए चैत्र नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलानी चाहिए. साथ ही पूजा के समय 'ऊं ऐ ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै' मंत्र का जाप करना चाहिए.
2. नवरात्रि में पूजा के दौरान आपको लाल रंग के ऊनी आसन पर बैठना चाहिए. यदि आपके पास लाल रंग का आसन नहीं है तो आप पीले रंग के कपड़ा बिछाकर पूजा कर सकते हैं.
3. नवरात्रि के दिन आपको दुर्गा सप्तशति का पाठ अवश्य करना चाहिए. अगर सम्पूर्ण पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो दुर्गा सप्तशति के कवच, कीलक व अर्गला स्त्रोत का पाठ करें.
4. नवरात्रि पर मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए आप मां दुर्गा के साथ मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की प्रतिमा करें. इसके बाद ही पूजा करें. इससे मां का आशीर्वाद आपको मिलेगा और घर में सुख-समृद्धि आएगी.
5. मां अंबा को खुश करने के लिए आपको लाल रंग के फूल और माला माता को चढ़ाना चाहिए.
(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zeephh इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Watch Live