Himachal By Election congress Candidate List: सोमवार को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों में से 2 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम जारी किए हैं. इसमें हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा और नालागढ़ विधानसभा सीट से हरदीप सिंह बावा प्रत्याशी बने हैं. वहीं, अभी देहरा सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का नाम नहीं घोषित किया है. 


वहीं, उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट से लखपात भूटोला प्रत्याशी बने. साथ ही मंगलौर से काज़ी निज्जामुद्दीन को उम्मीदवार बनाया गया है.


बता दें, बीत गुरुवार को भाजपा ने इन सभी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए थे. इनमें देहरा विधानसभा सीट से होशियार सिंह चंबयाल, हमीरपुर से आशीष शर्मा  और नालागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा ने कृष्ण लाल ठाकुर शामिल है.