Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल में हो रहे विधानसभा (Himachal Vidhansabha Election 2022) को लेकर तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीट पर एक फेज में हिमाचल चुनाव (Himachal Election) होंगे. इस बीच बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी ने चुनावों में प्रचार-प्रसार के लिए अपने स्टार प्रचारकों (AAP Star Campaigners) की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 20 बड़े नेता शामिल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लिस्ट में ये बड़े नेता शामिल
इनमें पार्टी प्रमुख सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Maan), दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), साथ ही जेल में बंद सत्येंद्र जैन को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस लिस्ट जारी होने के बाद से कई सावल पूछे जा रहे हैं कि क्या सत्यैंद्र जैन जेल में बैठकर प्रचार करेंगे या फिर उन्हें जमानत मिल जाएगी. हालांकि, लिस्ट में संदीप पाठक, राघव जढ्ढा, हरजोत सिंह, दुर्गेश पाठक, सुरजीत सिंह ठाकुर, अजय दत्त, हरपाल सिंह चीमा, गुरमीत सिंह मीत हेयर, अमर अरोड़ा सहित 20 लोग शामिल है. 


Election 2022: हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सोनिया-राहुल सहित ये बड़े नेता शामिल


आम आदमी पार्टी इस समय पूरे जोश के साथ गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में है. हालांकि अभी गुजरात चुनाव के अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इसलिए आम आदमी पार्टी का पूरा ध्यान हिमाचल प्रदेश चुनाव पर है. इसी क्रम में पार्टी ने शनिवार की देर शाम हिमाचल चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची सार्वजनिक कर दी है. यह लिस्ट चुनाव आयोग के सचिव को भेजी गई है. 


Choti Diwali 2022: छोटी दिवाली पर अपने चाहने वालों को Whatsapp करें ये मैसेज, कहें-हैप्पी दिवाली


Watch Live