Nahan News: नाहन में मीडिया को जारी एक बयान में मंगलवार को राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है. जब किसी राशि की अदायगी को लेकर उच्च न्यायालय ने आदेश दिए और सरकार ने उसकी अदायगी न की हो और यह प्रदेश के ऊपर एक बहुत बड़ा धब्बा लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HP हाईकोर्ट ने दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को कुर्क करने के जारी किए आदेश, जानें क्या है पूरा मामला


राजीव बिंदल ने कहा कि लगातार यह सवालात खड़े हो रहे हैं कि सरकार जो भी फैसला ले रही है. वह जनहित से बिल्कुल हटकर है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही सरकार ने 1000 से अधिक संस्थाओं को बंद कर दिया और आज बंद हुए संस्थाओं के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मरीजों की इलाज के लिए प्रदेश में चल रही हिम केयर योजना को मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया और गरीब लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है.


Shimla: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन कुर्क करने के आदेश पर ने जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को घेरा


उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही निर्णयों पर दुविधा में है. प्रदेश कभी टॉयलेट टैक्स को लेकर चर्चा में रहता है तो कभी समोसे की जांच को लेकर और इससे देश भर में हिमाचल की जग हसाई हो रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरीके से विफल साबित हुई है और जनता पूरी तरह इस सरकार से तंग आ चुकी है. साथ ही सरकार की कार्य प्रणाली ने इस प्रदेश को आर्थिक बदहाली में डाल दिया है. 


रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन