Himachal By election : कड़ी टक्कर के बाद हाथ की पकड़ हुई मजबूत, Congress ने मंडी लोकसभा समेत चारों सीटें जीतीं
निर्वाचन आयोग ने कोविड की परिस्थितियों के मद्देनजर उपचुनाव में जीतने वालों के विजय जुलूस पर रोक लगा दी है. आयोग ने जीत का सर्टिफिकेट लेते वक्त विजयी उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो समर्थक ले जाने की इजाजत दी है.
शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी से कांटे की हुई टक्कर में कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को हरा दिया.
प्रतिभा सिंह 8,766 वोटों से जीटी. पिछले चुनाव में बीजेपी ने इस सीट को 3.89 लाख वोटों से जीता था. बीजेपी सांसद राम स्वरूप के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ है.
वहीं तीन विधानसभा सीटों- अर्की, जुब्बल कोटखाई और फतेहपुर में कांग्रेस उम्मीदवार विजयी रहे. फतेहपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भवानी पठानिया 5789 मतों से विजयी रहे. उन्हें 24वें राउंड तक 24449 मत मिले, जबकि भाजपा के बलदेव ठाकुर को 18660 मत मिले.
WATCH LIVE TV
जुब्बल कोटखाई में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर छह हजार वोटों से जीते. वहीं अर्की विधानसभा क्षेत्र में संजय अवस्थी ने भाजपा के रतन पाल सिंह को 3277 मतों से हराकर सीट पर कब्जा जमाया.
निर्वाचन आयोग ने कोविड की परिस्थितियों के मद्देनजर उपचुनाव में जीतने वालों के विजय जुलूस पर रोक लगा दी है. आयोग ने विजयी उम्मीदवार के साथ जीत का सर्टिफिकेट लेते वक्त सिर्फ दो समर्थक ले जाने की इजाजत दी है.