Himachal By Election Result: हिमाचल की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर किसकी हुई जीत, किसे मिली हार? जानें पूरी डिटेल
HP Dehra, Hamirpur, Nalagarh By-Election Result 2024: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर उपचुनाव के रिजल्ट आ गए है. इस खबर में पढ़िए पूरी डिटेल..
Himachal By Election Result 2024: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों में दो पर इंडियन नेशनल कांग्रेस व एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra Bypoll Result) में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के होशियार सिंह को 9,399 मतों से पराजित किया. जबकि हमीरपुर में भाजपा के आशीष शर्मा (Hamirpur Bypoll Result) ने कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को 1571 वोटों से पराजित किया. इसके साथ ही नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Nalagarh Bypoll Result) कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के के.एल. ठाकुर को 8,990 मतों से हराया.
देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra Vidhansabha Result 2024)
कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस की कमलेश ठाकुर को 32,737, भारतीय जनता पार्टी के होशियार सिंह को 23,338, निर्दलीय प्रत्याशी सुलेखा देवी को 171, अरूण अंकेश स्याल को 67 तथा एडवोकेट संजय शर्मा को 43 मत प्राप्त हुए, जबकि 150 ने नोटा को चुना.
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Vidhansabha Result 2024)
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के आशीष शर्मा को 27,041, डॉ. पुष्पिंदर वर्मा कांग्रेस को 25,470 तथा निर्दलीय प्रत्याशी नन्द लाल शर्मा को 74 मत प्राप्त हुए, जबकि 198 ने नोटा को चुना.
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Nalagarh Vidhansabha Result 2024)
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को 34,608, भाजपा के.एल. ठाकुर को 25,618, निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी को 13,025, स्वाभिमान पार्टी के किशोरी लाल शर्मा को 492 तथा निर्दलीय प्रत्याशी विजय सिंह को 353 मत प्राप्त हुए जबकि 446 ने नोटा को चुना.
रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला