Dehra Bypoll Result 2024: देहरा सीट से CM सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर की हुई जीत, जश्न में दिखें कांग्रेस कार्यकर्ता
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2334317

Dehra Bypoll Result 2024: देहरा सीट से CM सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर की हुई जीत, जश्न में दिखें कांग्रेस कार्यकर्ता

Himachal By Election Result 2024: देहरा सीट पर कांग्रेस की कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है. उन्हें 32,737 वोट मिले हैं. जानें पूरी डिटेल..

Dehra Bypoll Result 2024: देहरा सीट से CM सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर की हुई जीत, जश्न में दिखें कांग्रेस कार्यकर्ता

Dehra Vidhansabha Chunav Result: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए. वहीं,  आज यानी 13 जुलाई को मतगणना हुई. जिसके नतीजे भी अब आ चुके हैं. देहरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को जीत मिली है. उन्होंने भाजपा के होशियार सिंह को 9399 वोटों से हराया है. 

Himachal By Election Result 2024 Live: हमीरपुर सीट से BJP के आशीष शर्मा ने बनाई बढ़त, 1434 वोटों से आगे

अपनी इस जीत पर देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार व CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कहा, "मैं इसका पूरा श्रेय जनता को दूंगी कि उन्होंने हमारा इतना साथ दिया. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री का अपना काम है और देहरा के लोगों के प्रति मेरी अपनी जिम्मेदारी है. दोनों अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे."

इसके साथ ही सीएम सुक्खू ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार. इस चुनाव ने साफ सन्देश दिया है कि लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने व केंद्र की सत्ता के दम पर प्रदेश के जनादेश पर हमला करने की कारगुजारियां हिमाचल की जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली. कांग्रेस सरकार देहरा को विकास के पथ पर अग्रसर रखते हुए जल्दी ही 'डेवलप देहरा' का सपना साकार करेगी. 

इसके साथ ही सीएम ने जनता का भा आभार प्रकट किया. सीएम ने कहा, हिमाचल की जनता ने हमें 2022 में 40 सीटें दी थी. हमें फिर से जिताना जनता ने तय किया है. जिस प्रकार की खरीद-फरोक्त हिमाचल में हुई है उसका जवाब जनता ने दिया है. देहरा उपचुनाव में मैंने अपनी सरकार की साख दांव पर लगाई थी, 25 साल से कांग्रेस पार्टी वहां जीत नहीं पा रही थी.

जब मुख्यमंत्री अपने परिवार के किसी व्यक्ति को मैदान में उतारता है, तो उसकी साख भी दांव पर होती है, भाजपा ने पूरा जोर लगाया लेकिन मैं देहरा की जनता का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपने विवेक का इस्तेमाल किया और कमलेश ठाकुर की एक अच्छी जीत हो रही है. मैं उन्हें बधाई देता हूं. 

Trending news